---Advertisement---

झारखंड के सभी जिलों में महिला मुंशी की पोस्टिंग, डीजीपी ने पूरा किया वादा

On: September 26, 2025 10:53 PM
---Advertisement---

रांचीः झारखंड पुलिस में महिला सशक्तिकरण और संवेदनशील पुलिसिंग को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य के सभी जिलों के चिन्हित थानों में अब महिला मुंशी कार्यभार संभालेंगी। पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है और चयनित महिला पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग कर दी गई है।

डीजीपी की पहल हुई साकार

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पदभार संभालते ही घोषणा की थी कि हर थाना क्षेत्र में महिला मुंशी की नियुक्ति की जाएगी। गुरुवार को यह सपना हकीकत में बदल गया। ट्रेंड महिला आरक्षियों को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सभी जिलों में पदस्थापित कर दिया गया है।

ट्रेनिंग और प्रतिनियुक्ति का निर्देश

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है कि महिला आरक्षियों को 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक थानों में व्यवहारिक ट्रेनिंग दिलाई जाए। इसके बाद उन्हें चिन्हित थानों में नियमित रूप से प्रतिनियुक्त किया जाएगा। प्रत्येक थाना में कम से कम तीन महिला मुंशियों को नियुक्त करने का आदेश भी जारी किया गया है।

पुरुष मुंशियों को हटाया जाएगा

निर्देश में यह भी कहा गया है कि जिन थानों में महिला मुंशी की पोस्टिंग होगी, वहां पहले से मुंशी का कार्य कर रहे पुरुष पुलिसकर्मियों को हटाकर दूसरी जगह भेजा जाएगा। महिला मुंशियों को केवल मुंशी का कार्य ही सौंपा जाएगा, अन्य किसी कार्य में उन्हें नहीं लगाया जाएगा।

सुविधाओं का होगा इंतज़ाम

महिला मुंशी की सुविधा और सुरक्षा के लिए थानों में अलग से बाथरूम, चेंजिंग रूम और फीडिंग रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही, संबंधित थाना क्षेत्र के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रत्येक 15 दिनों में उनके कार्यों की समीक्षा करेंगे और पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट देंगे।

महिला पुलिसकर्मियों में जबरदस्त उत्साह

महिला मुंशी बनने को लेकर महिला पुलिसकर्मियों में भारी उत्साह देखा गया। पिछले साल इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिस पर 1000 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों ने आवेदन किया था। सभी ने निर्धारित शर्तों को पूरा करते हुए आवेदन किया था। चयनित महिला आरक्षियों को प्रशिक्षण के बाद अब थानों में नियुक्त किया गया है।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम

झारखंड पुलिस का यह फैसला न सिर्फ महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि इससे थानों में आने वाली महिला पीड़िताओं और फरियादियों को भी अधिक संवेदनशील माहौल मिलेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now