ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: आगामी जमशेदपुर एसोसिएशन के चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिए अधिवक्ताओं ने पर्चा भरने का काम शुरू कर दिया है।


इसी बीच खबर आ रही है कि जमशेदपुर बार एसोसिएशन संयुक्त सचिव के लिए दिलीप कुमार महतो ने भरा नामांकन इस मौके पर उनके साथ संदीप सिंह रणजीत राम सुनील मोहंती पी पी भगत निधि कुमारी अक्षय झा पी के श्रीवास्तव अधिवक्ता मौजूद थे। इस मौके पर अधिवक्ता दिलीप कुमार महतो ने कहा कि अधिवक्ताओं की परेशानी दूर करना पहली प्राथमिकता होगी अधिवक्ता और क्लाइंट के बीच तालमेल बिठाकर क्लाइंट को अच्छी तरह सुविधा देना इसके अलावा अधिवक्ताओं की पारिवारिक समस्या जैसे कि मेडिकल के लिए आ रही दिक्कत को दूर करना उन्हें एडवांस दिलवाने की कोशिश करूंगा। वरिष्ठ पेंशन जो लंबित है उसको भी जल्दी लागू करवाने का प्रयास करूंगा बार संगठन पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं उसको हटवा कर साफ सुथरा करने का प्रयास करूंगा।


जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर चुनाव के आखिरी दिन अधिवक्ता अनिल शर्मा ने अपने साथी अधिवकताओं व समर्थकों के साथ फार्म जमा किया. इस अवसर पर अधिवक्ता ने कहा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाना, अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए आवाज उठाना, अधिवक्ताओं के लिए अग्रिम मेडिकल दिलाने अधिवक्ताओं को मेडिकल इंश्योरेंस दिलाने ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी।


इसके अलावा अधिवक्ता हरेंद्र सिंह ने जमशेदपुर बार एसोसिएशन के महासचिव पद के लिए नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. हरेंद्र सिंह पूर्व में कई बार चुनाव करवा चुके हैं और इस बार खुद प्रत्याशी हैं. वे छात्र आंदोलन में भी शामिल रहे हैं और उनकी पहचान भी एक छात्र नेता के तौर पर रही है. कई सामाजिक संगठनों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि उनका मकसद इस पेशे को गौरवमई इतिहास के साथ जोड़ना है. चुनाव अधिकारी विष्णु अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह ने उनका नामांकन प्रपत्र लिया.

उनके साथ सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, अनुशूभन चौधरी लालटू, दीपक सिंह, कृष्णा यादव, जन्मेजय सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, प्रिंस सिंह, अरुण बहादुर, राजीव कुमार सिंह, निशांत कुमार, गोल्डी सिंह, ललिता कुमारी, अनिता कुमारी, अजय कुमार सिंह, विजय प्रकाश, उमेश दुबे, डी खान, जनार्दन सिंह आदि शामिल थे.