---Advertisement---

चोर मस्त, जनता त्रस्त, पुलिस पस्त जैसी कहावत चरितार्थ; 17 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, चोरी की वारदात का नही लगा कोई सुराग , कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल

On: March 16, 2024 2:38 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):–  पुलिस चोरों के आगे पस्त नजर आ रही है। अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर उंटारी थाने में नए थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक के पदस्थापित होते ही अज्ञात चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए ताबडतोड चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लाखों का माल लेकर फरार चल रहे हैं। गफलत की नींद में सो रही पुलिस 17 दिन बाद भी खुलासे मे नाकाम साबित हो रही है। नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई लगभग आधा दर्जन चोरी की घटनाओं में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगी है। यही वजह है कि दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी। हालांकि चोरी की घटना के बाद पुलिस कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है,लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। जिससे चोरी मामले के पुलिस पर्दाफाश करने में असफल है। इससे पीड़ित परिवारों में आक्रोश है। वही शहर वासियों एवं दुकानदारों में पुलिस के प्रति कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। आखिर पुलिस के शिकंजे से चोर अब तक बाहर क्यों है? लोगों को इंतजार है कि इस बड़ी चोरी का खुलासा कब होता है। हालांकि चोरी मामले को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी काफी गंभीर है। लगातार थानेदारों को गृह भेदन मामले में पर्दाफाश करने का निर्देश दिया जा रहा है। यही कारण है कि थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक के नेतृत्व में जांच टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

नगर उंटारी थाना

दो सप्ताह में आधा दर्जन चोरी की घटना, पुलिस को बड़ी चुनौती

विदित हो कि 29 फरवरी से 8 मार्च के बीच 5 चोरी की घटनाएं घट चुकी है। इनमे से चोरी के कुछ वारदात हाईप्रोफाइल है। चोरों ने एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। पहली घटना 29 फरवरी को स्टेट बैंक स्थित ट्रॉमा सेंटर के बगल में एक जनरल स्टोर का रोशनदान तोड़कर अज्ञात चोरों ने कई कीमती सामान समेत 65 हजार की चोरी कर ली थी। दूसरी घटना 4 मार्च को शहर के बीचोबीच व थाना के कुछ ही दूरी पर चेचरिया पुल के पास स्थित यमुना ज्वेलर्स आभूषण दुकान में सेंधमारी कर सोना चांदी समेत लगभग 10 से 15 लाख रुपए कि चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। तीसरी घटना 4 मार्च को ही बिलासपुर मुख्य बाजार स्थित विश्वकर्मा मेडिकल स्टोर के शटर का ताला तोड़कर दुकान के ड्रॉवर में रखे 1 लाख रुपए नगद की चोरी कर ली थी। चौथी और पांचवी घटना 8 मार्च को नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के ठीक सामने किंडर गार्डन एजुकेशनल कंपलेक्स स्कूल के निकट एक निर्माणाधीन मकान और उसके बगल में कुल 2 घरों में चोरों ने निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इसमें चोर कई सामान लेकर फरार हो गए थे।

एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह

पुलिस का खुफिया तंत्र नाकाम, वारदातों में कमी नहीं

चोरी के बाद पुलिस ने शहर में कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। बावजूद पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग रही है। इसके अलावा संदिग्ध व्यक्तियों, आपराधिक वारदातों व चोरी-लूट सहित अन्य अपराधों पर नजर रखने के लिए सादा कपड़ों में भी पुलिस निगरानी रखती है, लेकिन खुफिया तंत्र कमजोर होने से आरोपितों तक पहुंचना मुश्किल है। यही वजह है कि चोरी सहित अन्य मामलों के आरोपितों तक पुलिस दो सप्ताह बाद भी नहीं पहुंच पाई है।

पुलिस जांच कर रही, जल्द होगी खुलासा : एसडीपीओ

चोरी के दो सप्ताह के बीत जाने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं होने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम काम कर ही है। सीसीटीवी फुटेज के अलावे पुलिस हर एंगल से जांच कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रही है। उम्मीद है कि बहुत जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत