---Advertisement---

पलामू: बंद घरों को निशाना बनाने वाला चोर गिरोह धराया, महिला समेत 5 गिरफ्तार; भारी मात्रा में जेवरात और औजार बरामद

On: January 13, 2026 7:56 PM
---Advertisement---

पलामू: पलामू जिला अंतर्गत डाल्टनगंज, चैनपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में विगत कई दिनों से हो रही चोरी एवं गृहभेदन की घटनाओं का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए एक सक्रिय अंतरजिला चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 05 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी में प्रयुक्त औजारों के साथ-साथ सोने-चांदी के बहुमूल्य जेवरात बरामद किए गए हैं।


पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डाल्टनगंज (सदर) एवं पुलिस निरीक्षक सदर/शहर अंचल के नेतृत्व में डाल्टनगंज एवं चैनपुर थाना की पुलिस, टेक्निकल टीम एवं टाइगर जवानों की संयुक्त टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी क्रम में दिनांक 12 जनवरी 2026 की रात संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी के औजारों के साथ पकड़ा गया।


पूछताछ में कबूल किया दर्जनभर से अधिक चोरी


पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे डाल्टनगंज, चैनपुर, गढ़वा तथा उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में रात के समय बंद घरों का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात एवं नकदी की चोरी करते थे। आरोपियों की निशानदेही पर बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम


राजा कुमार उर्फ राजा डोम (23 वर्ष), हरिपटेल चौक, कुण्ड मुहल्ला, थाना-शहर, पलामू
लक्की कुमार उर्फ लक्की डोम (19 वर्ष), नवाटोला, दुर्गा बाड़ी, थाना-शहर, पलामू
आकाश कुमार उर्फ आकाश डोम (19 वर्ष), साहित्य समाज चौक, डोम मुहल्ला, थाना-शहर, पलामू
आशु कुमार उर्फ आशु चन्द्रवंशी (18 वर्ष), साहित्य समाज चौक, डोम मुहल्ला, थाना-शहर, पलामू
सुनीता देवी (45 वर्ष), पति-लक्ष्मण राम, साहित्य समाज चौक, डोम मुहल्ला, थाना-शहर, पलामू


बरामद चोरी के जेवरात व सामान


पुलिस ने अभियुक्तों के पास से सोने-चांदी के विभिन्न आभूषण बरामद किए हैं, जिनमें शामिल हैं मंगलसूत्र, झुमके, अंगूठियां, चांदी की बिछिया, पायल, सिक्के, प्राचीन चांदी के सिक्के (ONE RUPEE INDIA – 1875, 1878, 1901 अंकित), कपड़े, बैग, घड़ियां एवं अन्य घरेलू सामान इसके अलावा चोरी में प्रयुक्त लोहे के औजार भी बरामद किए गए हैं।


चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद


लगभग 2 फीट लंबा लोहे का सब्बल
लोहे का प्लास
स्क्रू ड्राइवर
नुकीला लोहे का चपटा औजार
काले रंग का कवर, जिस पर Atlantis Designer Suits अंकित है


14 से अधिक कांडों में संलिप्तता उजागर


गिरफ्तार अभियुक्तों की संलिप्तता डाल्टनगंज शहर थाना, चैनपुर थाना, गढ़वा थाना तथा उत्तर प्रदेश के दुधी थाना क्षेत्र सहित कुल 14 से अधिक चोरी एवं गृहभेदन मामलों में पाई गई है। सभी कांड भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4), 305(a), 303(2) सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत दर्ज हैं।


शातिर अपराधियों का आपराधिक इतिहास


गिरफ्तार अभियुक्त राजा कुमार, लक्की कुमार एवं आकाश कुमार के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, गृहभेदन एवं अन्य गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह गिरोह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।


न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी


पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now