जेवर सहित लगभग एक लाख रूपये पर चोरों ने किया हाथ साफ, फरार, पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

Estimated read time 1 min read
Spread the love

झारखंड वार्ता

मझिआंव (गढ़वा):- नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 4 ग्राम गाहिडी में दिनांक 19 नवंबर 2023 को बीती रात्रि समय लगभग 10 बजे छठ पूजा के दिन चोरों के द्वारा जेवर सहित लगभग एक लाख चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।

बताते चलें कि, ग्राम गाहिडी के स्थानीय निवासी स्वर्गीय राम अवध मेहता के पुत्र अनिल मेहता एवं सुनील मेहता दोनों भाई अपने सभी घर के सदस्यों के साथ छठ पूजा स्थल पर मझिआंव मेला घाट पर गंगा आरती देखने गए हुए थे। इसी दौरान और चोरों ने सुनसान देख कर घर के सटे हुए झोपड़ी के सहारे छत पर चढ़कर दोनो भाई अनिल मेहता और सुनील मेहता के घरों में घुसकर दरवाजा का ताला तोड़ते हुए बारी-बारी प्रवेश किया। तत्पश्चात दोनों भाइयों के घरों में बक्सा का गुलाबा सहित ताला तोड़कर सुनील मेहता के घर से ₹50000 नगद कैश, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी कंगन, नथिया तो वही अनिल मेहता के घर से ₹20000 सहित पायल, कंगन, नथिया चुराकर पीछे के दरवाजे का सिटकिनी खोलते हुए फरार हो गए।

वही दोनों भाइयों अपने परिवार के सदस्यों के साथ छठ पूजा स्थल से घर वापस आए तो पाया कि घरों में बक्सा से कागजात इधर-उधर बिखरा पड़ा है तथा दोनों के घरों से जेवर सहित पैसा गायब है। इस स्थिति को देखते हुए दोनों भाई एवं उनके सदस्य रोने लगे। रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। जानकारी उपरांत स्थानीय लोग इधर-उधर चोरों को खोजने लगे, तत्पश्चात स्थानीय थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित को सूचना दी गई। थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर 10 मिनट के अंदर गस्ती दल को भेजा और मामले की छानबीन करवाया। वहीं अगले दिन प्रशासन ने पुनः घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की और सनहा दर्ज करते हुए कहा कि दोषियों को पकड़ने की कवायद शुरू की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे कठोर से कठोर दंड दिया जाएगा।