शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा के अवसर पर जय भामाशाह क्लब सब्जी बाजार के पदाधिकारी एवं सदस्यों की भूमिका अहम रही। क्लब द्वारा श्री बंशीधर नगर के बाकी नदी के तट पर अवस्थित अतिप्राचीन श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर साफ सफाई के साथ-साथ व्रतधारियों के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई थी। बस स्टैंड से लेकर सूर्य मंदिर छठ घाट तक भव्य रूप से सजाया गया था। जिसमें आकर्षक रूप से साउंड सिस्टम, जगमग लाइट, झालर, बत्ती आदि की व्यवस्था की गई थी।

जय भामाशाह क्लब के तत्वाधान में छठ महापर्व के अवसर पर रविवार को श्री बंशीधर सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट पर शाम से देर रात तक निस्वार्थ भाव से भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। सबसे पहले भंडारा का प्रसाद को ऐतिहासिक श्री बंशीधर मंदिर में भोग लगाया गया। उसके बाद भंडारा का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा एवं क्लब के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण कर किया। भंडारा देर रात तक चलता रहा जहां हजारों बच्चे बूढ़े व नौजवान सभी लोगों ने महा भंडारा में महाप्रसाद ग्रहण किए। इनमें क्लब के कई पदाधिकारी व सदस्य के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी भरपूर सहयोग किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि यह पर्व केवल आस्था और विश्वास का ही नहीं है बल्कि इससे शुद्धता को भी विशेष स्थान मिलता है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से घाट पर समाज के लोग मिलजुल कर साफ सफाई के काम में योगदान करते हैं यह बड़ी बात है और इससे शहर के अंदर स्वच्छता का माहौल निर्मित हो पता है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षो से जय भामाशाह क्लब के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर भंडारा का आयोजन किया गया है, जहां हजारों संख्या में श्रद्धालुओं ने महा भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। पूर्व विधायक ने भंडारा कराने जैसे पुनीत कार्य और छठ घाट पर इतनी भारी भीड़ पर व्रतधारियों को सफल व्यवस्था के लिए आयोजन समिति को सहृदय धन्यवाद दिया है।
