जमशेदपुर: शहर में फिर से एक बार शातिर चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया है। इस बार साक्षी स्थित शीतला माता के मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। मंदिर के टाइम बेटियों को तोड़कर उसमें दान में दिए गए पैसे उड़ा ले गए। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया है लेकिन डीबीआर उनके हाथ नहीं लगा। जिससे चोरों की करतूत कैमरे में कैद है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में लग गई है।
मंदिर के पुजारी मनोज बाजपेई का कहना है कि सुबह जैसे ही मंदिर खोला दान पेटी टूटा हुआ मिला और सीसीटीवी कैमरे के तार भी तोड़ दिए गए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है।