---Advertisement---

रांची में ज्वेलरी शॉप में चोरी, शटर काटकर लाखों के जेवर ले भागे चोर

On: July 19, 2025 1:12 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के पुंदाग इलाके में चोरों ने एक जेवर दुकान को अपना निशाना बनाया है। गैस कटर से जेवर दुकान का शटर काट कर चोर लाखों रुपये के गहने चुरा ले गए।

घटना, रांची के पुंदाग के सेल सिटी स्थित श्रेष्ठ ज्वेलर्स का है। इस जेवर दुकान को चोरों ने शुक्रवार की रात निशाना बनाया। जेवर दुकान का शटर काट कर पांच लाख से ज्यादा के गहने चोर अपने साथ उड़ा ले गए। मामले की जानकारी दुकानदार को शनिवार की सुबह हुई, जब मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने दुकान का शटर कटा हुआ देखा तो उन लोगों ने दुकानदार को मामले की जानकारी दी। जेवर दुकान के मालिक ने बताया कि पांच लाख से ज्यादा के जेवर चोरी किए गए हैं।

हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि मौके पर एफएसएल की टीम से भी जांच करवाई गई है। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आठ से दस की संख्या में चोर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें