विचित्र :- पति और पत्नी के बीच का रिश्ता बेहद अनमोल होता है लेकिन आजकल के दौर में इसका कोई मोल नहीं रह गया है। फ्रांस से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जिससे जानने के बाद आपकी रूह तक कांप जाएगी। दरअसल, फ्रांस में एक श्ख्स अपनी पत्नी को नशीली दवाई खिलाकर दूसरे पुरूषों से बलात्कार कराता था। पत्नी भी इस बात से अंजान थी कि उसके साथ क्या हो रहा है।
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेखबर पत्नी के साथ यह सिलसिला 10 साल तक जारी रहा। पुलिस ने करीब बलात्कार के 92 मामलों की पहचान की। इनमें से 51 पुरुष ऐसे थे, जिनकी उम्र 26 से 73 वर्ष के बीच बताई जा रही है। इन आरोपियों को दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष बचे लोगों की तलाश पुलिस कर रही है। जिन आरोपियों की पहचान हुई है उनमें फायरमैन, ड्राइवर, नगर निगम पार्षद, बैंक में आईटी कार्यकर्ता, जेल गार्ड, नर्स और पत्रकार शामिल हैं। यह सभी घटनाएं साल 2011 से 2020 के बीच हुई और अधिकांश पुलिस कई बार लौटे।
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शख्स की पहचान डोमिनिक पी के रुप में हुई है। आरोपी शख्स अपनी पत्नी के खाने में चिंता-विरोधी दवा लोराज़ेपम मिला देता था। आरोपी पति तथाकथित ‘मेहमानों’ को फ्रांस के माज़ान में अपने घर में सोती हुई महिला के साथ यौन कृत्य करने के लिए आमंत्रित करता था। इतना ही नहीं, आरोपी इन यौन कृत्य को कैमरे में कैद करता था और फुटेज को यूएसबी ड्राइव पर ‘ABUSES’ नामक फ़ाइल सेव करके रख लेता था। फिलहाल अब यह ड्राइव पुलिस के पास है। पुलिस ने बताया कि दंपत्ति की शादी को 50 साल से अधिक हो गए हैं और उनके तीन बच्चे भी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पकड़े जान के डर से आरोपी शख्स ने तंबाकू और इत्र पर प्रतिबंध लगाया हुआ था, क्योंकि इससे पत्नी जाग सकती थी। वहीं, तापमान में बदलाव न हो इससे बचने के लिए लोगों से अपने हाथ गर्म पानी में धोने के लिए कहता था। बाथरूम में कपड़े न रह जाएं, इसके लिए अन्य पुरूषों से रसोई में कपड़े उतरवाता था। साथ ही, पड़ोसियों को किसी तरह का शक न हो इसलिए लोगों की कार एक स्कूल के पास खड़े करवाता था। फिर अंधेरे में आने को कहता था।