---Advertisement---

“कॉफी विद एसडीएम” में इस बार सामाजिक सरोकारों पर होगा खुला संवाद, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भेजा गया आमंत्रण

On: July 15, 2025 3:34 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गढ़वा: गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा पिछले छह महीनों से चलाया जा रहा “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम अब सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक और कदम बढ़ाने जा रहा है। इस बुधवार, 16 जुलाई को आयोजित संवाद में सामाजिक कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाह्न 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय परिसर में होगा, जहां अनुमंडल क्षेत्र के सकारात्मक रूप से सक्रिय लोग विभिन्न समसामयिक सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार और सुझाव प्रशासन के साथ साझा करेंगे।

एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि इस विशेष कड़ी का उद्देश्य समाज में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं और डिजिटल माध्यम से जनजागरण करने वालों से सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि स्थानीय समस्याओं को बेहतर ढंग से समझकर उनके व्यावहारिक समाधान की दिशा में ठोस पहल की जा सके।

उन्होंने कहा कि “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम का मूल उद्देश्य प्रशासनिक कार्यप्रणाली में जन भागीदारी को बढ़ावा देना है। यह मंच प्रशासन को अधिक सहभागी, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है।

इस अवसर पर एसडीएम ने अनुमंडल क्षेत्र के गैर-सरकारी संगठनों, एनजीओ, समाजसेवियों और डिजिटल एक्टिविस्ट्स से अपील की है कि वे समय पर कार्यक्रम में शामिल होकर जनहित और समाज निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now