ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मोत्सव (रामनवमी) के अवसर पर श्री राम सेना द्वारा बस स्टैंड स्थित स्थल पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सह श्रीराम सेना के मुख्य संरक्षक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, युवा नेता मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मनु बाबा एवं श्री राम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण कर किया।

इस मौके पर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था और भक्तों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया।

इस अवसर पर विधायक अनंत प्रताप देव ने भंडारे में सम्मिलित होकर स्वयं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा रामनवमी केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारी आस्था, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। श्री राम सेना द्वारा आयोजित यह भव्य भंडारा न केवल धार्मिक भावना को जागृत करता है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी प्रबल करता है। मैं आयोजकों को बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।

श्री राम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत भोलू ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष रामनवमी के अवसर पर किया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोड़कर भक्ति और सेवा का संदेश देना है।

मौके पर श्रीराम सेना के संरक्षक प्रताप जायसवाल,वीरेंद्र अग्रहरि,कामता प्रसाद,कामेश्वर प्रसाद,अशोक जायसवाल,बब्बू जायसवाल,संजीत कुमार छोटू, मिंटू जायसवाल,नीरज जायसवाल,पप्पू अनमोल,ऋतुराज जायसवाल,नित्यानंद कुमार,शुभम प्रकाश गट्टू,अजीत केसरी,कमलेश मेहता सहित बढ़िया संख्या ने लोग मौजूद थे।