गढ़वा: दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गढ़देवी मंदिर परिसर में जय मां शेरावाली भंडारा समिति की ओर से आयोजित 25वां भव्य भंडारा श्रद्धा और उत्साह के माहौल में सम्पन्न हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ उठाया। आयोजन के दौरान पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण रहा और “जय मां शेरावाली” के गगनभेदी जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा।
भंडारे का उद्घाटन उपायुक्त दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, जिप अध्यक्ष शांति देवी, युवा समाजसेवी राकेश पाल एवं भंडारा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ नागर ने संयुक्त रूप से मां दुर्गा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद परंपरा अनुसार नवकुवांरी कन्याओं को भोजन कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
डीसी और एसपी ने दी शुभकामनाएं
डीसी दिनेश कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जय मां शेरावाली भंडारा समिति पिछले 25 वर्षों से लगातार यह धार्मिक परंपरा निभा रही है, जो समाज में एकता और सद्भावना का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि भंडारा का आयोजन सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक है।
पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि भंडारे का प्रसाद सभी को नसीब नहीं होता। मां दुर्गा की कृपा से इस पावन अवसर पर प्रसाद ग्रहण करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और उपस्थित श्रद्धालुओं से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
समिति अध्यक्ष बोले – “जनसहयोग से होता है आयोजन सफल”
भंडारा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ नागर ने कहा कि सप्तमी से लेकर दशमी तक लगातार चार दिनों तक भव्य भंडारा चलता है। यह परंपरा पिछले ढाई दशक से निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि गढ़वा शहरवासियों और भक्तजनों के सहयोग एवं आशीर्वाद से ही यह आयोजन सफल होता है। उन्होंने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
भक्तिमय माहौल, उमड़ी भीड़
भंडारे में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में मेले जैसा दृश्य रहा। सुबह से देर रात तक भंडारे में प्रसाद वितरण का सिलसिला चलता रहा। लोग श्रद्धाभाव से मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंचे और प्रसाद ग्रहण कर आत्मिक शांति का अनुभव किया।
गणमान्य भी रहे मौजूद
इस अवसर पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, भाजपा नेता ईश्वर सागर चंद्रवंशी, अलखनाथ पांडेय, सन्नी चंद्रवंशी, पिंकी केशरी, अनिता दत, संध्या सोनी, गुप्तेश्वर ठाकुर, कंचन साहू, चंदन जायसवाल, विनोद बघेल उर्फ करीमन, राजमी पासवान सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।
25 वर्षों की अटूट परंपरा
जय मां शेरावाली भंडारा समिति ने वर्ष 2000 से इस आयोजन की शुरुआत की थी, जो अब जिले की धार्मिक पहचान बन चुका है। हर साल दुर्गा पूजा पर आयोजित यह भंडारा गढ़वा में श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र बन गया है।