सिल्ली की जनता सुदेश महतो को रिकॉर्ड वोटों से जिताएगी – हिमंता विश्व सरमा
सिल्ली : सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ और राज्य की अस्मिता को खतरे में डाला है। झूठ की बुनियाद पर पांच साल चली सरकार कुशल नेतृत्व के अभाव में योजनाओं को गांव तक पहुँचाने,गरीबों के जीवन में सुधार लाने, महिलाओं को सुरक्षा देने में,युवाओं के भविष्य को संवारने में विफल रही है। जनता को केवल गुमराह करना हेमंत सरकार का काम है।उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली के पतराहातू में आयोजित जन आशीर्वाद सभा में कही।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/11/17315147424251432427978679832688-1024x558.jpg)