जन आशीर्वाद सभा आयोजित, हज़ारों की संख्या में शामिल हुए लोग

ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली की जनता सुदेश महतो को रिकॉर्ड वोटों से जिताएगी – हिमंता विश्व सरमा

सिल्ली : सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ और राज्य की अस्मिता को खतरे में डाला है। झूठ की बुनियाद पर पांच साल चली सरकार कुशल नेतृत्व के अभाव में योजनाओं को गांव तक पहुँचाने,गरीबों के जीवन में सुधार लाने, महिलाओं को सुरक्षा देने में,युवाओं के भविष्य को संवारने में विफल रही है। जनता को केवल गुमराह करना हेमंत सरकार का काम है।उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली के पतराहातू में आयोजित जन आशीर्वाद सभा में कही

इस दौरान असम के मुख्यमंत्री व झारखंड भाजपा के सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा मुख्य रूप से शामिल हुए।मुख्यमंत्री 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता के सवाल से भाग रहे हैं। डेवलपमेंट और जन आकांक्षाओं के आधार पर मूल्यांकन होने पर सरकार के कार्यकाल को एक भी नम्बर प्राप्त नहीं होंगे। यह सरकार किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाई। सास, ससुर का पेंशन चार महीने से रोक कर बहु को पैसा देने का काम कर रही है सरकार। बिजली बिल माफ करने की बात वाली सरकार लोगों को महीने में 200 यूनिट बिजली ही नहीं दे पाई तो बिल माफ करने की बात कोसों दूर है।स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों को समाहित करते हुए जनता के हित में हमारा संकल्प पत्र जनता के बीच में है। हमारा संकल्प पत्र महिला दीदी के सम्मान के लिए है। महिलाओं का सम्मान पांच साल के बाद शुरू नहीं होगा। सहयोग देने के साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की भी हमारी तैयारी है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें पंचायती राज व्यवस्था में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। राजनीतिक सम्मान के साथ सेल्फ हेल्प ग्रुप से आर्थिक सम्मान देने का हमने काम किया है। एनडीए सरकार ने महिलाओं को एक रुपए में रजिस्ट्री देने का काम किया था जिसे इस सरकार ने बंद कर दिया है।किसानों की आय को तीन गुना करना हमारा संकल्प है। इसके लिए हर खेत में निःशुल्क पानी और बिजली दिया जाएगा। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3200 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा। इसके अलावा सरकार दलहन और तिलहन की खरीद भी एमएसपी पर करेगी। वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को जो अभी एक हज़ार रुपये है उसे हम बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह करेंगे।राज्य की व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन लाना हमारा संकल्प है। सभी लोगों के लिए बैंक पासबुक की तरह लैंड पासबुक देने की तैयारी है। उस पासबुक में जमीन की जानकारी अपडेट होगी जब आप जमीन खरीदेंगे तो जमीन बढ़ेगी और जब जमीन बेचेंगे तो घटेगी। साथ ही सभी प्रखंड मुख्यालयों में सीओ को रजिस्ट्रार की शक्तियां दी जाएंगी ताकि लोगों को शहर जाने की समस्या और भाग दौड़ से राहत मिल पाए।हर नागरिक को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। साथ ही राज्य के 18 से 50 साल तक के नागरिक को दस लाख रुपए तक के जीवन बीमा की सुविधा दी जाएगी।सिल्ली विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल समेत हर क्षेत्र में काम हुआ। यह काम ही हमारी ताकत है। जनता को विश्वास है कि एनडीए सरकार आएगी तो विकास और तेज़ी से होगा। यही विकास लोगों के जीवन में असर डाल सकता है। सरकार ने हमारे कई निर्णय को लटका कर रखा है। जोन्हा, सोनाहातु पूर्वी के साथ ही राज्य में कई प्रखंडों का सृजन करने की पहल हमने की है। जिस दिन हम सराकर में आएंगे उस दिन फ़ाइल आगे बढ़ेगी और जोन्हा, सोनाहातु पूर्वी में बीडीओ बैठेंगे यह हमारी तैयारी है। दुलमी, बारेंदा, बंता, रामपुर में सब स्टेशन का निर्माण होगा। जनता एनडीए को फलों-फूलों का आशीर्वाद देने को तैयार है। सिल्ली विधानसभा की जनता रिकॉर्ड बनाने के लिए संकल्पित है।सिल्ली की जनता सुदेश महतो को रिकॉर्ड वोटों से जिताएगी: हिमंता विश्व सरमा जन आशीर्वाद सभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री व झारखंड भाजपा के सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने कहा कि राज्य के आंदोलनरत युवाओं पर हेमंत सरकार ने लाठियां बरसाई हैं। सिल्ली के युवाओं को भी नौकरी नहीं मिली है और न ही बेरोजगारी भत्ता मिला है। इस सरकार की बदहाली ने उत्पाद सिपाही की दौड़ में शामिल युवाओं की हत्या की है। युवाओं में आक्रोश है। सुदेश महतो ने सिल्ली का विकास किया है इसलिए जनता का विश्वास और भरोसा एनडीए के साथ है। आने वाले दिनों में इन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। सिल्ली की जनता सुदेश महतो को एक लाख से अधिक मत देकर विजयी बनाएगी।सभा में पार्टी के केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल, सिंह, सुनील सिंह, संजय सिद्धार्थ, गौतम कृष्णा साहू, सुशील महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिना चौधरी, जिला परिषद सदस्य मंजू सिंह, सिल्ली प्रमुख जितेंद्र नाथ बड़ाइक, उपप्रमुख आरती देवी, रंगबहादुर महतो, सुसेन प्रमाणिक, रमेश मुंडा, मीरा महतो, सोमरी देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Video thumbnail
रांची की प्रसिद्ध IVF स्पेशलिस्ट डॉ कृति प्रसाद अब गढ़वा में करेगी लोगों की बेहतर इलाज
02:38
Video thumbnail
251 जोड़ों के सामूहिक विवाह का साक्षी बनेगा गढ़वा, लोगों ने दी प्रतिक्रिया
05:26
Video thumbnail
भिक्षाटन यात्रा से गूंजा कोरवाडीह, जनसहयोग से सजेगा 251 कन्याओं का गृहस्थ जीवन
08:43
Video thumbnail
वोटिंग पूर्व 'AAP' को बड़ा झटका,दिल्ली सीएम आतिशी का पीए 15 लाख के साथ पकड़ाया,केजरीवाल के खिलाफ FIR
00:52
Video thumbnail
शहीद नीलांबर-पीतांबर टूर्नामेंट में भवनाथपुर विजेता, विकास माली ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
02:35
Video thumbnail
पहले से बाघ के खौफ में शहर वासी अब तीन हाथियों की एंट्री दहशत में लोग! वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
02:43
Video thumbnail
नगर ऊंटारी: सुन लीजिए साहब..! विधायक और जनता के विरोध से झुका रेल प्रशासन,फाटक बंद करने का फैसला टला
04:01
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी कामयाबी: रंका आभूषण लूट का खुलासा, पीड़ित के पुत्र का दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड
03:26
Video thumbnail
नगर उंटारी में रेलवे फाटक बंद करने के फैसले पर विवाद, झामुमो ने दी आंदोलन की चेतावनी..!
03:21
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के नए मॉल का होगा उद्घाटन, गायक अरविंद अकेला 'कल्लू' करेंगे रंगारंग प्रस्तुति
04:45
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles