---Advertisement---

केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को धमकी, 50 लाख की मांग, पुलिस की कई टीमें आरोपी को दबोचने में जुटी

On: December 7, 2024 5:44 AM
---Advertisement---

रांची :झारखंड में अपराधियों का हौसला इस कदर बुलंद हो गया है कि केंद्रीय मंत्री तक को धमकी देते हुए 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई है। इस खबर से प्रशासनिक और पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस की कई टीमें आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ को मोबाइल फोन पर मैसेज करके अपराधियों ने 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी

बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को भी 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला मैसेज भेजा है। धमकी भरे मैसेज आने के बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली के डीजीपी से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 4 बजे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के मोबाइल में टेक्स्ट मैसेज के जरिए रंगदारी का मैसेज भेज गया था. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि धमकी भरा मैसेज रांची के कांके थाना क्षेत्र के तहत आने वाले होसिर इलाके से भेजा गया था. दिल्ली के डीजीपी ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को मामले की जानकारी दी है और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कही है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now