---Advertisement---

जमशेदपुर: शराब पिलाने से इनकार करने पर जान से मारने की धमकी, आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

On: April 21, 2025 12:28 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: सुन्दरनगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक व्यक्ति को शराब पिलाने के लिए मजबूर करना और मना करने पर देशी कट्टा दिखाकर धमकी देना एक शख्स को भारी पड़ गया. मामले की शिकायत थाना में दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से एक देशी कट्टा तथा चार जिंदा गोली बरामद की गई है. आरोपी की पहचान तुरामडीह कॉलोनी निवासी सुनाराम किस्कु (54) के तौर पर हुई है.


घटना की जानकारी पीड़ित राजू प्रमाणिक ने थाना पहुंचकर दी. उसने बताया कि एक व्यक्ति ने पहले उसे शराब पिलाने के लिए मजबूर किया और पैसे नहीं होने की बात कहने पर पैर के पास से देशी कट्टा निकालकर उसकी कनपटी पर रख दिया, साथ ही जान से मारने की धमकी दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिकायतकर्ता के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए.
पुलिस जब तुरामडीह रेलवे फाटक के पास स्थित बरगद पेड़ के पास पहुंची, तो आरोपी वहां मौजूद मिला. पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसकी एंकलेट में छुपा हुआ देशी कट्टा और फुलपैंट की जेब से चार जिंदा गोलियां बरामद की गईं.


पूछताछ में आरोपी सुनाराम किस्कु ने स्वीकार किया कि उसने यह अवैध हथियार और गोलियां उपेन्द्र पात्रो से दो हजार रुपये में खरीदी थी. पुलिस ने उपेन्द्र पात्रो की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार पाया गया है. उसकी तलाश में छापेमारी जारी है.

फिलहाल पुलिस ने बरामद हथियार और गोलियों के साथ सुनाराम किस्कु को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस इस मामले को अवैध हथियारों के कारोबार से जोड़कर भी देख रही है और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. पूरे मामले की जानकारी ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now