---Advertisement---

गढ़वा: स्वर्ण व्यवसाई से लूटपाट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त

On: June 22, 2024 12:47 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत स्वर्ण व्यवसाई के साथ लूटपाट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि स्वर्ण व्यवसाई राहुल कुमार अपने पिताजी के साथ दुकान बंद कर घर जा रहा था। उसी क्रम में रोहित रसोई दुकान के पास दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों के द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर झोला में रखे दुकान के समान को लूटने का प्रयास किया गया। लूटपाट में अपराधी सफल नहीं हो सके तत्पश्चात अपराधी भागने लगे।

भागने के क्रम में एक मोटरसाइकिल नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 खजुरी में मझिआंव गढ़वा मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन सवार अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए।


वहीं, पीड़ित स्वर्ण व्यवसाय राहुल कुमार के द्वारा थाना में आवेदन देने के आधार पर मझिआंव थाना कांड संख्या 55/24 22 jun 2024 को धारा 393/398 पर प्राथमिक दर्ज किया गया। लूटपाट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर कांड का अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार अपराधियों ने दूसरे राज्यों में भी लूटपाट जैसी अन्य घटनाओं का अंजाम दिया हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में दिलीप दास उम्र करीब 25 वर्ष, राजेश दास उम्र करीब 25 वर्ष, माइकल कन्हैया उम्र करीब 25 वर्ष शामिल हैं। सभी जाजपुर थाना, जिला जाजपुर उड़ीसा राज्य के रहने वाले हैं।

अपराधियों से मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। वहीं स्थानीय थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त दोषियों को कदापि बख्शा नहीं जाएगा। उसे कानूनी संगत कठोर से कठोर दंड दिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: मछली पालन और बोटिंग से बदलेगा रामबांध तालाब का स्वरूप, नगर परिषद ने बनाई ये योजना

गढ़वा,रंका मोड़, फेस स्किल सेंटर गढ़वा में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल की वरीय एएनएम सुषमा गुप्ता का निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

गढ़वा:एसपी ने मासिक क्राइम बैठक में पिछले त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सराहा और विजयादशमी के लिए दिए निर्देश

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत