झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा :– जिले के कांडी थाना क्षेत्र में एक महिला पर फायरिंग और लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक अवैध 7.65 एमएम पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और लूटा गया मोबाइल बरामद किया है।
कैसे हुआ हमला?
घटना 10 मार्च 2025 की शाम करीब 4:45 बजे कांडी थाना क्षेत्र के सुंडीपुर गांव में घटी। गांव की रहने वाली लालो देवी (55 वर्ष) अपनी राशन दुकान पर थीं, तभी संदीप चंद्रवंशी, अमन विश्वकर्मा और मंटू विश्वकर्मा वहां पहुंचे और सिगरेट मांगी। जब पैसे को लेकर विवाद हुआ, तो वे गुस्से में दुकान से चले गए। कुछ देर बाद, तीनों वापस लौटे और लालो देवी की बेटी रंजू देवी का मोबाइल छीन लिया। इसी दौरान संदीप चंद्रवंशी ने 7.65 एमएम पिस्टल से लालो देवी पर गोली चला दी, जो दीवार से टकरा गई। इस घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए।
