पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, BLA का 120 यात्रियों को बंदी बनाने का दावा
संगठन ने कहा कि “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने मश्काफ, धाधर, बोलान में रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रोकने पर मजबूर होना पड़ा। इसके बाद हमारे लड़ाकों ने ट्रेन पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया।” BLA ने पाकिस्तान की सेना को धमकी देते हुए कहा कि अगर सेना ने उनके खिलाफ कोई कदम उठाया तो नतीजे बेहद खतरनाक होंगे। BLA के प्रवक्ता जियंद बलूच ने कहा, “अगर पाकिस्तानी फौज किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई करती है, तो सभी बंधकों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा और इसका पूरा जिम्मा पाकिस्तानी सेना पर होगा।” BLA ने बताया कि इस हमले को उनके विशेष बलों ने अंजाम दिया। इनमें “मजीद ब्रिगेड, STOS और फतेह स्क्वाड” शामिल हैं। संगठन ने कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना कोई जवाबी कार्रवाई करती है, तो वे भी पूरी ताकत से इसका जवाब देंगे।
- Advertisement -