---Advertisement---

जमशेदपुर:विधायक प्रतिनिधि समरेश पर हमले के मामले में तीन अरेस्ट,पूर्व नियोजित साजिश

On: July 12, 2025 3:47 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि और बालू कारोबारी समरेश सिंह पर हमले के मामले में पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूर्व नियोजित साजिश के तहत पहले विधायक प्रतिनिधि समरेश की रेकी की गई उसके बाद उन पर हमला किया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी की तलाश में ताबड़तोड़ छापामारी जारी है।जिसका आधिकारिक तौर पर शनिवार को पुलिस खुलासा कर सकती है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हमले की साजिश चक्रधरपुर में रची गई थी, जिसमें आदित्यपुर और जमशेदपुर के युवकों ने मिलकर हिस्सा लिया। घटना से ठीक पहले सभी आरोपी बिष्टुपुर के एक कैफे में एकत्रित हुए थे और समरेश की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अलग अलग दिशाओं में फैल गए। रेकी के बाद योजनाबद्ध तरीके से बिष्टुपुर खाऊ गली में हमला किया गया, जिसमें समरेश बाल बाल बच गए।

घटना में समरेश के मित्र शेष नारायण लाल उर्फ पप्पू लाल के बयान पर फुलनगिरी समेत अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने देर रात तक पप्पू लाल, नारायण अग्रवाल और पंकज शर्मा से पूछताछ की।

पुलिस को जांच के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि 12 नवंबर 2022 को गिरिराज सेना प्रमुख कमलदेव गिरि की बम से हत्या के बाद समरेश पर अस्पताल में हमला किया गया था। तब से दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई थी, जिसे इस फायरिंग कांड से जोड़कर देखा जा रहा है।

इसके अतिरिक्त, रेलवे के टेंडर मैनेजमेंट को लेकर भी समरेश के कई स्थानीय लोगों से विवाद चल रहे थे। समरेश द्वारा अधिकांश टेंडरों को नियंत्रित किए जाने से प्रतिस्पर्धियों में असंतोष था, जिसे इस हमले की एक और प्रमुख वजह माना जा रहा है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now