रांची: जशपुरिया बी.एड. कॉलेज में “समावेशी विद्यालयों में केस स्टडी विधि और इसके प्रभाव” पर तीन दिवसीय कार्यशाला आरंभ
रांची: 30 जनवरी 2025 जशपुरिया बी.एड. कॉलेज, बिसा, गेतलसूद, अनगड़ा, रांची के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) द्वारा “समावेशी विद्यालयों में केस स्टडी विधि और इसके प्रभाव” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। यह कार्यशाला 27 से 29 जनवरी 2025 तक आयोजित की गई। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों में आलोचनात्मक सोच, समस्या-समाधान और उच्च स्तरीय चिंतन कौशल का विकास करना और समावेशी शिक्षा के लिए व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत करना है।
- Advertisement -