---Advertisement---

दुमका: पुलिस भर्ती के लिए रनिंग प्रैक्टिस कर रही 3 युवतियों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत

On: September 23, 2024 2:25 AM
---Advertisement---

दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंजी गांव कुरमहाट रेलवे स्टेशन के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई। तीन सहेलियां पुलिस भर्ती के लिए दौड़ की प्रैक्टिस कर रही थीं। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। ट्रक के नीचे आने से दो की मौत हो गई‌। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। सड़क पर बवाल और जाम किए जाने के कारण इंटर स्टेट सड़क के दोनों छोर पर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग गई।

इस घटना में एक ही घर की दो बहू प्रियंका कुमारी और सोनी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरी युवती पूजा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे बेहतर इलाज के लिए फूलो जानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी दोनों फरार हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now