---Advertisement---

मझिआंव में चोरी की तीन बड़ी वारदातों का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

On: January 11, 2026 9:20 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना क्षेत्र में स्कूल, किराना दुकान और सीमेंट-छड़ दुकान में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

पुलिस निरीक्षक बृज कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत 28 दिसंबर को मध्य विद्यालय में, 31 दिसंबर को गायत्री जनरल स्टोर में तथा 1 जनवरी 2026 को कांडी रोड स्थित सत्येंद्रनाथ पांडेय की सीमेंट एवं छड़ दुकान में चोरी की घटनाएं हुई थीं। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। जांच के क्रम में पुलिस को तीन मुख्य आरोपियों के संबंध में पुख्ता जानकारी मिली, जिसके आधार पर कुंदन कुमार चौधरी (19 वर्ष, ग्राम लोहरपुरवा), आशीष कुमार गुप्ता (19 वर्ष, मझिआंव) एवं हिमांशु कुमार गुप्ता (20 वर्ष, मझिआंव) को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए सामानों को विभिन्न स्थानों से बरामद किया गया। बरामद सामग्रियों में प्रिंटर, यूपीएस, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, बैटरी तथा विभिन्न कंपनियों के केबल शामिल हैं। हालांकि पुलिस ने बताया कि कुछ सामान आरोपियों द्वारा तालाब में फेंक दिया गया था, जिसे काफी खोजबीन के बावजूद बरामद नहीं किया जा सका।

पुलिस ने बताया कि इस कांड में शामिल एक अन्य आरोपी राकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

प्रेसवार्ता में पुलिस निरीक्षक बृज कुमार एवं थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो ने क्षेत्र के व्यापारियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों के बाहर एवं भीतर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं, ताकि चोरी जैसी घटनाओं पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

इस पूरे अभियान में एसआई चंदन प्रधान, संजय मुंडा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, एएसआई आलोक कुमार, रणवीर प्रसाद, हवलदार कन्हैया यादव, चालक मिथिलेश कुमार तिवारी, आरक्षी उपेंद्र माझी, धनेश्वर उरांव, हदीस अंसारी सहित कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now