शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– अनुमंडल मुख्यालय में इन दिनों सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। बंशीधर नगर – गढ़वा राष्ट्रीय राजमार्ग 75 मुख्य सड़क पर शुक्रवार की देर रात्रि करीब 12:30 बजे जंगीपुर मोड़ के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त में तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर तीनों घायलों को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने तीनों घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार बताते हुए छुट्टी दे दिया।
