---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर: शक्तिपुंज ट्रेन पकड़ने जा रहे जीजा साला समेत तीन लोग मोटरसाइकिल से गिरकर घायल

On: May 25, 2024 1:56 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– अनुमंडल मुख्यालय में इन दिनों सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। बंशीधर नगर – गढ़वा राष्ट्रीय राजमार्ग 75 मुख्य सड़क पर शुक्रवार की देर रात्रि करीब 12:30 बजे जंगीपुर मोड़ के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त में तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर तीनों घायलों को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने तीनों घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार बताते हुए छुट्टी दे दिया।

मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त में घायल होने वालों में नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी (1) कुंदन चंद्रवंशी (26 वर्ष) पिता उमेश राम (2) स्वामीनाथ गुप्ता 17 वर्ष पिता जयप्रकाश गुप्ता एवं (3) गढ़वा थाना क्षेत्र के अटौला गांव निवासी रविंद्र कुमार चंद्रवंशी पिता सुदेश्वर कुमार का नाम शामिल है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुआ गांव निवासी कुंदन चंद्रवंशी एवं स्वामीनाथ गुप्ता अपने गांव के ही रिश्ते में लगे जीजा रविंद्र कुमार चंद्रवंशी को मोटरसाइकिल से नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रहा था। इसी दौरान एनएच 75 मुख्य मार्ग पर जंगीपुर मोड़ के निकट मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से तीनों लोग सड़क पर गिर कर घायल हो गए। जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़: चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल, रिम्स में भर्ती