ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 4
मझिआंव खुर्द के स्थानीय निवासी प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए।


घायलों में गायत्री परिवार के  प्रखंड संयोजक नागेंद्र सिंह उनकी पत्नी उषा देवी और साली कुसुम देवी का नाम शामिल है।

ज्ञात हो कि घटना मंगलवार रात्रि 1:00 बजे की है जहां प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान करने गए लोगों को आवश्यकता से अधिक काफी भीड़ हो चुकी थी अचानक भगदड़ में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताते चले कि तीनों लोगों को प्रशासन के द्वारा रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीनों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। वही गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक नागेंद्र सिंह ने बताया कि भीड़ इतनी थी कि भगदड़ में मैं गिर गया और मेरे ऊपर कई लोग चढ़ते गुजरे उन्होंने कहा कि आप मैं ठीक हूं लेकिन मेरी साली का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक भीड़ के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं अस्पतालों में मरीजों की संख्या अधिक से अधिक है। और वहां के प्रशासन फोटो लेने से मना कर रही है।