---Advertisement---

रांची:550 ग्राम अफीम और हथियार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, अन्य सदस्यों की तलाश जारी

On: March 9, 2025 11:25 AM
---Advertisement---

रांची : डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के पास तीन संदिग्ध युवक घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी केवी रमण के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

उसके बाद टीम ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान अफीम, अवैध पिस्टल और गोलियां बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहन लोहरा, कुंवर मुंडा और बिरसा मुंडा शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 550 ग्राम अफीम, एक पिस्टल और अन्य सामान बरामद किया।

पूछताछ में आरोपियों ने खूंटी से चतरा अफीम ले जाने की बात कबूल की। पुलिस अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है और जांच में जुटी है कि अफीम तस्करी का नेटवर्क कितना बड़ा है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now