भीखमंगे के वेश में, तीन महिलाओं ने घर में घुसकर कर दिया यह कांड!
जमशेदपुर:भीख मांगने के नाम पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह शहर में सक्रिय हो गया है। इस गैंग में महिलाएं शामिल हैं। जो दरवाजे पर भीख मांगने के नाम पर जाती है और यदि घर वाले आवाज नहीं लगाते हैं तो इनमें से कुछ सदस्य चुपके से घर में घुस जाते हैं और कुछ बाहर गेट पर पहरा देने लगती है। उसके बाद घर के जेवर और काम कीमती सामानों पर हाथ साफ करने से भी यह बाज नहीं आती है।
बैंक के कर्मचारी सरफराज ने बताया की आज सुबह उनके भाई उनकी भाभी को लेकर डॉक्टर के पास गए थे और नानी घर से कुछ सामान लेने के लिए बाहर गई थी दरवाजा खुला रह जाता है जिसका फायदा उन महिलाओं द्वारा उठाया जाता है और वह लोग घर के अंदर घुस जाती है घर के अंदर रूम में कोई नहीं था जिसके बाद वो लोग गोदरेज खोल लेती है तकरीबन 3 लाख के जेवरात थे जिनमें से अभी बच्चे के सोने के 3 से 4 अंगूठी नहीं मिल रहा है।
तीनों महिला को पकड़ने के बाद सरफराज द्वारा आजाद नगर थाना को सूचित किया जाता है सूचना पाकर आजाद नगर थाना पहुंचती और तीनों महिला को थाना ले जाकर पूछताछ करती है
- Advertisement -