कानून के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार
झारखंड वार्ता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-75 पर मंगलवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान तीन युवकों द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार, धक्का-मुक्की और वर्दी उतरवाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान कमलेश कुमार पिता गिरवर राम (21 वर्ष), शशिकांत कुमार सुदामा राम (25वर्ष), और कृष्णा कुमार रामवृक्ष राम (18 वर्ष) के रूप में हुई है,सभी जमुआ थाना नगर उंटारी के रहने वाले है। जो बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के दो अलग-अलग मोटरसाइकिल (JH03AT-2180 और JH03AE-0553) पर सवार थे। पुलिस ने जब इन्हें रोकने का प्रयास किया तो इन्होंने न केवल ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की, बल्कि पुलिस से उलझते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और वर्दी खींचने की कोशिश की।
इस मामले में कांड संख्या 107/25 के तहत नगर ऊंटारी थाना में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 132, 115(2), 281, 351, 352, 3(5) BNs तथा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 181 व 183 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
