---Advertisement---

बेतला में 215 करोड़ की लागत से बनेगा टाइगर सफारी, पलामू किला का होगा जिर्णोद्धार

On: July 13, 2025 3:17 AM
---Advertisement---

पलामू: पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के बेतला नेशनल पार्क के इलाके में 215 करोड़ की लागत से 300 एकड़ में टाइगर सफारी बनाया जाएगा। वहीं, पलामू किला का 40 से 50 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा। दोनों योजनाओं को 2027 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है। टाइगर सफारी को लेकर वैधानिक मंजूरी मिल गई है। दोनों योजनाओं को लेकर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर एवं विभागीय मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में ऐतिहासिक पलामू किला के जीर्णोद्धार एवं बेतला नेशनल पार्क के पास बनने वाले 300 एकड़ में टाइगर सफारी पर चर्चा हुई। पलामू किला के जीर्णोद्धार के लिए अनुभवी कंसल्टेंट द्वारा प्रतिवेदन तैयार कराया जाएगा। उसके बाद उसे मंजूरी देकर 40 से 50 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा। बैठक में विभागीय मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू एवं मित्र मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने अधिकारियों से कहा कि पलामू किला का जीर्णोद्धार एवं टाइगर प्रोजेक्ट झारखंड का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। दोनों योजनाओं को निर्धारित प्रक्रियाओं को पूरा कर 2027 तक पूरा कर लिया जाए।

बैठक में वन एवं पर्यावरण सचिव अबूबकर सिद्दीकी, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, निदेशक संस्कृति आसिफ एकराम, प्रबंध निदेशक झारखंड राज्य वन निगम वाईके दास, पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक एसआर नटेश मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now