गोमिया: स्कूल में छात्रा का तिलक कथित रूप से मॉनिटर ने मिटाया,शिक्षिका ने मारी थप्पड़,अभिभावकों व हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश
गोमिया: गोमिया प्लस टू उच्च विद्यालय में घर से तिलक लगा कर गई तनु नामक छात्रा का तिलक कथित रूप से मॉनिटर ने मिटा दिया और जब इस बात की शिकायत करने छात्र एक शिक्षिका के पास गई तो शिक्षिका सुनीता ने थप्पड़ मार दिया। इस मामले के प्रकाश में आते ही अभिभावकों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है।यह घटना धार्मिक आस्था और स्कूल के नियमों के बीच विवाद बन गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की है तनु नामक छात्रा तिलक लगाकर स्कूल पहुंच गए थे कथित रूप से मॉनिटर ने उसका तिलक मिटा दिया और जब इसकी शिकायत करने छात्र शिक्षिका सुनीता के पास गई तो सुनीता ने भी उसे कथित रूप से थप्पड़ मारा। इस घटना से व्यथित सुनीता रोती हुई अपने घर पहुंच कर अपनी मां को पूरी घटना बताई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रीना देवी ने अपनी बेटी के साथ हुए इस व्यवहार पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मेरी बेटी ने सिर्फ टीका लगाया था, इस पर कोई रोक नहीं लगा सकता। क्लास मॉनिटर ने टीका मिटा दिया। लेकिन हद तो तब हो गई, जब मेरी बच्ची ने शिक्षिका सुनीता कुमारी से शिकायत की, और उन्होंने उल्टे मेरी बच्ची को ही पीट दिया। यह कहां का न्याय है? हमारी बच्ची का पक्ष तक नहीं सुना गया। उसे सबके सामने अपमानित किया गया। रीना देवी ने स्कूल प्रबंधन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनकी बेटी स्कूल के समय में रोते हुए घर चली गई, तब भी स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को इसकी सूचना तक नहीं दी।
शनिवार को तनु के परिवारवाले, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सेवा सह प्रमुख विनय कुमार के साथ, स्कूल पहुंचे और कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। विनय कुमार ने इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बताते हुए कहा, छात्रा का तिलक मिटाना और फिर शिक्षिका द्वारा पिटाई करना आस्था से खिलवाड़ है। हम इस मामले में चुप नहीं रहेंगे।
दूसरी ओर, शिक्षिका सुनीता कुमारी का कहना है कि छात्राओं के टीका या बिंदी लगाकर स्कूल आने पर प्रतिबंध है और इसे अनुशासनहीनता माना जाता है। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने इसी कारण से बच्ची को थप्पड़ मारा था।
इस मामले को लेकर प्राचार्य अंबुज कुमार ने तनु की मां रीना देवी, विहिप के विनय कुमार, और अधिवक्ता संजय कश्यप के साथ बातचीत की। बताया गया कि प्राचार्य ने बातचीत के माध्यम से उन्हें शांत करने का प्रयास किया।
बता दें कि इसके पहले भी ठीक इसी तरह की घटना तेतुल मारी संत जेवियर स्कूल में घटी थी दसवीं की छात्रा सुमन कुमारी बिंदी लगाकर स्कूल गए थे उसे अपमानित करते हुए स्कूल से निकाल दिया गया था जब उसकी मां इस पर विरोध प्रकट करने गई तो उनकी एक न सुनी गई और उन्हें बाहर निकाल दिया गया। इस घटना से व्यथित सुमन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
- Advertisement -