तिरुपति संस्था ने मिशन शिक्षा स्वास्थ्य हरियाली और विकास के तहत दो बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा लिया

Estimated read time 1 min read
Spread the love

संस्था अपने सामाजिक दायित्व का कर रही है निर्वाहन: शशि आचार्य

जमशेदपुर :तिरुपति संस्था का मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य ,हरियाली और विकास के तहत संस्था कि प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शशि आचार्य और सचिव संगीता तिवारी के सहयोग से टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल की प्रिंसिपल सचिन केरकेट्टा से मुलाकात कर सलोनी एवम् सुहाना को क्लास यूपी संस्था ग्यारह तथा क्लास आठ में नामांकन कर दोनों बच्चियों के पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा उठाया है।

इस मौके पर संस्था की कोऑर्डिनेटर शशि आचार्य ने बताया कि तिरुपति संस्था हर समय अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए जगह जगह स्वास्थ्य जांच शिविर, फलदार वृक्ष रोपन करना , घरेलू हिंसा की रोकथाम करना बाल विवाह को रोकना, नशा मुक्ति अभियान चलाकर नशा से मुक्ति दिलाना एवम् जागरूक करना आदि कार्यों का सफलतापूर्वक निर्वाह करते आ रही है। जिसमें संस्था के सदस्यों का एवं शहर के गणमान्य लोगों का सहयोग मिलता रहता है।

उन्होंने आगे कहा कि तिरुपति संस्था की तरफ से तिरुपति संस्था के मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य हरियाली और विकास के तहत वैसे गरीब बच्चे जो पढ़ने में अच्छे हैं लेकिन परिवार की लाचारी और मजबूरी के कारण घरों में, रेस्टोरेंट में तथा अन्य छोटे छोटे उद्योगों में काम करने के लिए लाचार हैं। वैसे गरीब लाचार और असहाय बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए हमारी संस्था बराबर प्रयासरत रहती है। वैसे बच्चें जिस उम्र में उन्हें मानसिक विकास की जरूरत है कॉपी पेंसिल की हाथों में जरूरत है, लाचारी में हाथों में झाड़ू , झुठा थाली टेबल साफ करने, छोटे छोटे उद्योगों में काम करने के लिए मजबूर हैं, ऐसे बच्चों को तिरुपति संस्था हर संभव मदद करने उनके शिक्षा एवं उनके परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता करने के लिए तत्पर रहती है।