नशा का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए रांची पुलिस की ई रिक्शा से अनोखी रेड,आधा दर्जन धराए
रांची: प्रदेश की राजधानी रांची में नशा का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए राजधानी पुलिस की अनोखी रेड चर्चा में है ।सादी वर्दी में ई रिक्शा पर बैठकर पुलिस ने नशा तस्करों के अड्डे सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित विद्यानगर स्थित नशे के अड्डे पर धावा बोला। इस दौरान भारी मात्रा में नशीला पदार्थों के साथ आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कारण नशीला कारोबार में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस नेटवर्क के सरदारों को पकड़ने में जुट गई है।
बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर रांची एसएसपी ने कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में सुखदेव नगर और कोतवाली थाने की पुलिस की एक टीम बनाई।टीम ई रिक्शा पर सादी वर्दी में नशा तस्करों के अड्डे पर धावा बोला।इस दौरान कई नशीले पदार्थ मिले हैं।वहीं मौके से पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ा है।
बताया जाता है कि प्रदेश की राजधानी में नशा अपराध का बड़ा कारण माना जा रहा है। जिसके कारण रांची पुलिस ने अब नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है।
बताया जाता है कि पुलिस का अनोखा अंदाज चर्चे में है।पुलिस कर्मी सादे लिबास में पहुंचे थे।जब तक नशे के सौदागर कुछ समझ पाते तब तक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा, ब्राउन शुगर सहित कई नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।
- Advertisement -