रांची: सरकार के अंतिम कैबिनेट (संभावित 8 अक्टूबर) बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ओबीसी समुदाय के हित में ओबीसी मंत्रालय का गठन करे।और राज्य में सबसे बड़े ओबीसी हितैषी नेता बनने का अवसर न खोए। उपरोक्त बातें आज राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता में कही है।
श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य में ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने का दो बार प्रयास हेमंत सोरेन की सरकार ने की इसके बावजूद वह लागू नहीं हो सका।
गठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार के पास एक स्वर्णिम मौका है वे यदि राज्य में एससी,एसटी और अल्पसंख्यक की तरह ओबीसी का भी स्वतंत्र मंत्रालय गठन करने का काम करते हैं। तो हेमंत सरकार ओबीसी के इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।ज्ञात हो कि बिहार और महाराष्ट्र प्रदेश में ओबीसी का स्वतंत्र मंत्रालय गठित है।
प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के गुप्ता के साथ राम लखन साहू, शुभम विश्वकर्मा उपस्थित थे।