---Advertisement---

ओबीसी समुदाय को सशक्त करने के लिए राज्य में हो स्वतंत्र ओबीसी मंत्रालय : राजेश गुप्ता

On: October 5, 2024 1:12 PM
---Advertisement---

रांची: सरकार के अंतिम कैबिनेट (संभावित 8 अक्टूबर) बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ओबीसी समुदाय  के हित में ओबीसी मंत्रालय का गठन करे।और राज्य  में सबसे बड़े ओबीसी हितैषी नेता बनने का अवसर न खोए। उपरोक्त बातें आज राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता में कही है।

श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य में ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने का दो बार प्रयास हेमंत सोरेन की सरकार ने की इसके बावजूद वह लागू नहीं हो सका।


गठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार के पास एक स्वर्णिम मौका है वे यदि राज्य में एससी,एसटी और अल्पसंख्यक की तरह ओबीसी का भी स्वतंत्र मंत्रालय गठन करने का काम करते हैं। तो हेमंत सरकार ओबीसी के इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। ज्ञात हो कि बिहार और महाराष्ट्र प्रदेश में ओबीसी का स्वतंत्र मंत्रालय गठित है।


प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के गुप्ता के साथ  राम लखन साहू, शुभम विश्वकर्मा उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now