रांची: एंबुलेंस सेवा को दुरुस्त करने को लेकर राज्य को चार जोन में बांट कर कॉल सेंटर खोला जायेगा. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के दौरान एंबुलेंस की कमी को लेकर चिंता जतायी थी. उन्होंने कहा था कि पूरे झारखंड में एंबुलेंस की संख्या बढ़ायी जाये, ताकि मरीजों को अस्पताल लाने और ले जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो.