ख़बर को शेयर करें।

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के तुरी टोला से एक मानवता को झकझोर देने वाली सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। जिसमें सुनियोजित साजिश के तहत महिलाओं की महिला ही दुश्मन बनी तीन महिलाओं ने सौदा तय कर एक कुंवारी को प्रेग्नेंट कराया ताकि उसका प्रसव होने के बाद बच्चे अपने कब्जे में लेकर बेचना का प्लान था। इसी के तहत जब प्रसव का समय आया तो आरोपी महिलाओं ने उसे अस्पताल ले जाने के बजाय घर में ही प्रसव करा दिया लेकिन प्रसव के बाद लड़की की मौत हो गई। बावजूद इसके आरोपी नवजात को लेकर फरार हो गए। इस बात की खबर मिलते ही पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि यहां रहने वाली अविवाहित युवती मुन्नी चांपिया के साथ यहीं की रहने वाली महिला सहिया साधना साहू और सहिया चांदू चांपिया ने चांडिल क्षेत्र की रहने वाली गुड्डी गुप्ता से कोख का सौदा किया था। साजिश के तहत पहले मुन्नी को प्रेग्नेंट किया गया और प्रसव से पहले ही उसके होने वाले बच्चे का सौदा कर लिया गया।

मुन्नी को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो आरोपी महिलाओं ने उसे अस्पताल ले जाने के बजाय घर में ही रोके रखा और असुरक्षित प्रसव कराने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि इस दौरान मुन्नी ने एक बच्चे को जन्म तो दिया, लेकिन उसकी खुद की मौत हो गई।

मामला संज्ञान में आने पर हरकत में आई पुलिस ने आनन फानन में एसडीओ पोड़ाहाट चक्रधरपुर के नेतृत्व में चार सदस्यी टीम का गठन किया और मामले की जांच शुरू हुई। इस दौरान टीम ने आरोपी महिलाओं साधना साहू, गुड्डी गुप्ता उर्फ श्वेता कुमारी गुप्ता और चंदू चांपिया को दोषी पाया।ऐसे में इन तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।