शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री बंशीधर नगर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम एवं अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिले के नव पदस्थापित पुलिस कप्तान दीपक कुमार पाण्डेय के निर्देश पर मंगलवार को नगर उंटारी थाना गेट के सामने मुख्य सड़क, धमनी पुल के निकट एवं भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान चौक के पास मुख्य मार्ग एनएच 75 पर एंटी क्राइम के तहत संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमे मुख्य रूप से थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें। चेकिंग अभियान दोपहर 3:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक चलाया गया।
