---Advertisement---

खूंटी: दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने दो शोरूम में की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

On: December 30, 2024 7:03 AM
---Advertisement---

खूंटी: जिले में अपराधियों ने शहर के शोरूम में फायरिंग की है। फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। हालांकि गोलीबारी की इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन एक शोरूम के बाहर लगे शीशा पूरी तरह से टूट गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहन कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर पूछताछ की।

घटना शहर के गायत्री नगर के समीप की है। बताया जा रहा है कि बीते रात करीब 9.45 बजे अज्ञात बंदूकधारियों ने टायर शोरूम और कार सर्विसिंग व एसेसरीज के शोरूम में फायरिंग की। फायरिंग के दौरान तैनात सिक्योरिटी गार्ड परमेश्वर मुंडा बाल-बाल बच गए। उसने भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना में शोरूम के कांच का दरवाजा टूटकर गिर गया। अपराधियों ने एक- एक कर तीन राउंड फायरिंग की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now