---Advertisement---

झारखंड में आज फिर बरसेगी ‘आफत’, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

On: June 23, 2025 2:43 AM
---Advertisement---

Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम का कहर जारी है। धनबाद और बोकारो में लगातार बारिश ने जलभराव की समस्या पैदा कर दी है। सड़कों पर पानी जमा होने से यातायात प्रभावित हुआ है, और कई निचले इलाकों में पानी घरों में घुस गया है। वहीं रांची शहर में भी घरों तक पानी पहुंच चुका है। कुछ इलाके पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी बांग्लादेश में बने निम्न दबाव के क्षेत्र ने मानसून को और सक्रिय कर दिया है, जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र रांची से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 23 जून को देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, धनबाद और गिरिडीह में कहीं कहीं आंधी-तूफान के साथ भारी वर्षा होने और बिजली गिरने की संभावना है, इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 24 और 25 जून को पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां के अलावे उत्तर पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 26 जून को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now