संवाददाता ꫰ रामप्रवेश गुप्ता
लातेहारः पर्यटन निदेशक अंजली यादव, उपायुक्त लातेहार हिमांशु मोहन एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने नेतरहाट में “नेतरहाट मानसून महोत्सव” के आयोजन को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। निदेशक पर्यटन ने बताया कि पर्यटन निदेशालय झारखण्ड के द्वारा नेतरहाट में 22 सितम्बर से 22 अक्टूबर 2023 तक नेतरहाट मानसून महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के द्वारा दिनांक 22 सितम्बर 2023 को मानसून महोत्सव का शुभारम्भ किया जाएगा। मानसून महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम, फ़िल्म स्क्रीनिंग, हैंडीक्राफ्ट मेला, साईक्लाथॉन समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। निदेशक पर्यटन, उपायुक्त लातेहार एवं पुलिस अधीक्षक ने नेतरहाट मानसून महोत्सव के आयोजन को लेकर होटल प्रभात विहार, नेतरहाट लेक के पास निर्मित ओपन थिएटर, कोयल व्यू पॉइंट,नेतरहाट विद्यालय के मैदान एवं टूरिस्ट इंफॉरमेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस क्रम में उपायुक्त लातेहार हिमांशु मोहन ने कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था संधारण, ट्रैफिक नियंत्रण, कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर कुमार आशीष उप निदेशक पीटीआर, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, गोपनीय शाखा प्रभारी श्रेयांश, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।