रांची के खलारी में CISF कैंप के सामने टीपीसी ने की फायरिंग, सीसीएल कर्मी को लगी गोली
खलारी: खलारी अंतर्गत चुरी माइंस के सामने सीआईएसएफ कैंप के सामने दहशत फैलाने के इरादे से गोली चली। घटना सोमवार की सुबह करीब पौने ग्यारह बजे की बतायी जाती है। 3 पल्सर बाइक से आए अज्ञात अपराधियों नें घटना को अंजाम दिया। इस घटना में सीसीएल कर्मी प्रदीप साव घायल हो गया। गोली प्रदीप साव के पैर में लगी है। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, सीआईएसएफ कैंप के सामने पूरी घटना घटी, लेकिन सीआईएसएफ की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया। घटना की जानकारी खलारी थाना को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी। अस्पताल में इलाजरत प्रदीप की स्थिति खतरे से बाहर है।
- Advertisement -