---Advertisement---

खंडवा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा: तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 11 की मौत; कई लापता

On: October 2, 2025 9:07 PM
---Advertisement---

खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। पंधाना क्षेत्र के अर्दला गांव में कच्चे पुल पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक तालाब में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 8 मासूम बच्चियां भी शामिल हैं। तीन लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे के बाद से पूरे इलाके में मातम छा गया है।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम करीब 4 बजे गांव के लोग प्रतिमा विसर्जन के लिए तालाब की ओर जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे ही तालाब किनारे कच्चे रास्ते से नीचे उतरी, अचानक असंतुलित होकर पलट गई और उसमें बैठे सभी लोग पानी में गिर गए। मौके पर मौजूद करीब 10-15 लोग उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण कई लोग बाहर नहीं निकल पाए।

रेस्क्यू अभियान

सूचना मिलते ही पंधाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जेसीबी और नावों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। शाम 8 बजे तक 10 शव बाहर निकाले जा चुके थे, जबकि देर रात तक एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमों ने तालाब में सर्च ऑपरेशन जारी रखा।

प्रशासन का बयान

खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था। अति उत्साह में वाहन ट्रॉली समेत नीचे उतार दिया गया। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से ट्रॉली पलट गई और यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि सभी मृतकों के परिजनों को शासन से सहायता राशि दी जाएगी।

शोक में डूबा गांव

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों में भी मातम पसर गया। पीड़ित परिवारों के घरों में रो-रोकर हाल बेहाल है। ग्रामीणों का कहना है कि विसर्जन के दौरान प्रशासनिक इंतजाम नहीं होने से हादसा और भी भयावह हो गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now