पलामू :पलामू के पांच लोगों की दिल्ली में मौत हो गई है. सभी मृतक पलामू के हुसैनाबाद के कचरा गांव के रहने वाले हैं। दिल्ली में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में पांच की मौत हुई है और तीन घायल हुए हैं। मृतकों में उपेंद्र बैठा पुत्र रामप्रीत बैठा (38 वर्ष), बिजेंद्र बैठा पुत्र रामप्रीत बैठा (36 वर्ष), कांति देवी पत्नी बिजेंद्र बैठा (30 वर्ष), कुव ज्योती पुत्री बिजेंद्र बैठा (12 वर्ष), सुरेश पुत्र श्रीकांत कामत बैठा (45 वर्ष) शामिल हैं। वहीं, घायलों में सूरज पुत्र उपेंद्र बैठा (16 वर्ष), आयुष पुत्र बिजेंद्र बैठा (08 वर्ष), आर्यन पुत्र बिजेंद्र बैठा (10 वर्ष) शामिल हैं।
दरअसल, शनिवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में चल रहा है। सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह दर्दनाक हादसा देर रात 1:00 बजे रबूपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 किलोमीटर के समीप हुआ है। एक ईको कार में अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी। ईको कार में 8 लोग सवार थे। सभी झारखंड के पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले थे, लेकिन दिल्ली में रह रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद नोएडा पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।