---Advertisement---

मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, कालका एक्सप्रेस की चपेट में आकर 8 लोगों की मौत; शवों के चिथड़े उड़े

On: November 5, 2025 11:14 AM
---Advertisement---

मिर्जापुर (उ.प्र): कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार सुबह चुनार रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया। लगभग सुबह 9:30 बजे तीर्थ स्नान के लिए गंगा घाट जा रहे श्रद्धालु कालका एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इस घटना में 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कई जख्मी हैं। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा–तफरी मच गई और हर तरफ चीख-पुकार सुनाई देने लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान कालका एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आ गई और कई लोग उसकी जद में आ गए। ट्रेन की गति इतनी तेज थी कि यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को ट्रैक से हटवाया। रेलवे प्रशासन ने हादसे पर शोक जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की पहचान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि स्टेशन पर भीड़ अधिक थी और कई लोग शॉर्टकट के तौर पर पटरियां पार कर रहे थे। हालांकि रेलवे प्रबंधन लगातार प्लेटफॉर्म ब्रिज का इस्तेमाल करने की अपील करता रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोग पटरियों से गुजरते हुए हादसे का शिकार हो गए।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, मृतकों में अधिकांश श्रद्धालु पास के गांवों और अन्य जिलों से गंगा स्नान करने आए थे। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें