---Advertisement---

अरुणाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा: मजदूरों से भरा ट्रक गहरी खाई में गिरा, 22 की मौत

On: December 11, 2025 3:23 PM
---Advertisement---

ईंटानगर: अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती अनजाव जिले में गुरुवार (11 दिसंबर 2025) को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। असम के तिनसुकिया जिले से आए 22 दिहाड़ी मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और सीधे गहरी खाई में जा गिरा। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि सभी मजदूरों के मौत की आशंका जताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

दुर्घटना हायुली–वालोंग मार्ग पर हुई, जो भारत-चीन सीमा के नजदीक स्थित एक खतरनाक और घुमावदार सड़क है। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे तेज ढलान वाले मोड़ पर ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। हादसे के पीछे तेज रफ्तार, लगातार हो रही बारिश, फिसलनभरी सड़क और पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर को संभावित कारण माना जा रहा है।

ट्रक लगभग 250–300 फीट गहरी खाई में गिरा, जहां तक पहुँचना ही बचावकर्मियों के लिए चुनौती साबित हुआ।

रेस्क्यू ऑपरेशन: बारिश और दुर्गम इलाका बना बाधा

दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस, एसएसआरबी (State Special Rescue Brigade) और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं, परंतु क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति ने राहत कार्यों को बेहद मुश्किल बना दिया।

अब तक 13 शव बरामद किए गए हैं। 9 मजदूर अब भी लापता हैं उनकी तलाश जारी है। घने जंगल और खराब मौसम के कारण बचावकर्मी पैदल नीचे उतरने को मजबूर हैं। हेलीकॉप्टर और स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद ली जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की अधिकतर आयु 25 से 40 वर्ष के बीच बताई गई है। शवों को हायुली के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

मजदूर लौट रहे थे रोजगार की तलाश में

ट्रक में सवार 22 में से 19 मजदूर असम के तिनसुकिया जिले के निवासी थे। ये सभी निर्माण कार्यों की तलाश में अरुणाचल आए थे और स्थानीय साइट्स पर काम के लिए लौट रहे थे।

मुआवजा एवं जांच के आदेश

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने दुख व्यक्त करते हुए कहा। “यह बेहद हृदयविदारक घटना है। मैंने अनजाव जिला प्रशासन को हर संभव मदद और रेस्क्यू में तेजी लाने का निर्देश दिया है। पहाड़ी सड़कों पर सुरक्षा को और सुदृढ़ किया जाएगा।”

नितिन गडकरी का आश्वासन

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि “ट्रांस अरुणाचल हाईवे पर सुरक्षा मानकों को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त फंडिंग और निगरानी बढ़ाई जाएगी।”

असम सरकार का ऐलान

असम सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

इस इलाके में हादसे क्यों बढ़ते हैं?

अनजाव जिला लोहित घाटी के नजदीक स्थित है और अरुणाचल के सबसे दुर्गम इलाकों में गिना जाता है। यहांसंकरी व घुमावदार सड़कें, भूस्खलन और मलबे का खतरा, लगातार बारिश, कमजोर सड़क संरचना जैसी समस्याएं आम हैं, जिसके चलते ऐसे हादसे अक्सर सामने आते रहते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now