कटक: ओडिशा के कटक शहर के बक्सी बाजार स्थित मनीसाहू चौक इलाके में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक फ्लैट की बालकनी अचानक गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना शाम करीब 4:45 बजे की है, जब फ्लैट की पुरानी बालकनी अचानक भरभराकर नीचे गिर गई। गिरने के दौरान बालकनी नीचे स्थित एक घर की एस्बेस्टस छत पर जा गिरी, जिससे घर के अंदर मौजूद लोग मलबे में दब गए।
सूचना मिलते ही कटक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। मलबे में फंसे घायलों को निकालकर कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस और नगर निगम की टीमें भी मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच में जुट गई हैं। फिलहाल बालकनी गिरने की असली वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि भवन की संरचना पुरानी होने और मेंटेनेंस की कमी के कारण यह हादसा हुआ होगा।
हादसे के बाद इलाके के लोगों में दहशत और गुस्से का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से पुराने भवनों की जांच कर सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
कटक में दर्दनाक हादसा: फ्लैट की बालकनी गिरने से 3 की मौत, कई घायल









