देवघर: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित जैप-5 कैंप में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें जैप-5 के हवलदार शिवपूजन पाल (50) की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक हवलदार शिवपूजन पाल मूल रूप से भभुआ (बिहार) के निवासी थे।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, हवलदार शिवपूजन पाल सुबह ड्यूटी के दौरान अपनी AK-47 राइफल की शूटिंग रिंग को चार्ज कर रहे थे। इसी दौरान अचानक राइफल से दुर्घटनावश ब्रस्ट फायर हो गया। तेज़ फायरिंग में निकली लगातार छह गोलियां उनकी गर्दन में जा लगीं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में
हादसे की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची से फॉरेंसिक टीम देवघर पहुँची है और घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। साथ ही, जैप-5 के समादेष्टा दीपक कुमार भी घटना की जानकारी मिलते ही कैंप पहुंचे और आंतरिक जांच शुरू करवाई।
किस परिस्थिति में चली गोली?
हादसा दुर्घटना है या लापरवाही का नतीजा, इस पर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है। पुलिस और फॉरेंसिक की संयुक्त जांच के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि AK-47 से ब्रस्ट फायर कैसे हुआ और उस समय हवलदार किस स्थिति में थे।
जैप-5 में मचा शोक
अचानक हुई इस दुर्घटना से पूरे जैप-5 परिसर में शोक का माहौल है। साथी जवानों ने बताया कि हवलदार शिवपूजन पाल एक अनुशासित और शांत स्वभाव के अधिकारी थे।
फिलहाल, आंतरिक जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी घटना की वास्तविक वजह सामने आएगी।
देवघर: जैप-5 कैंप में दर्दनाक हादसा, AK-47 के ब्रस्ट फायर से हवलदार की मौत














