ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

होशियारपुर:- रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रविवार सुबह जम्मू के कठुआ से मालगाड़ी बिना ड्राइवर और गार्ड के ही पंजाब के होशियारपुर पहुंच गई। 84 किलोमीटर तक ट्रेन बिना ड्राइवर के दौड़ती ट्रेन को होशियारपुर के ऊंची बस्सी के पास लकड़ी का स्टॉपर लगाकर रोका गया। घटना में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

दरअसल, जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोककर लोको पायलट और गार्ड, दोनों चाय-नाश्ता के लिए उतर चुके थे। यहां पंजाब की तरफ जाने वाले ट्रैक पर काफी ढलान है। मालगाड़ी को ढलान पर रोकने के लिए जरूरी ब्रेक लगाने पर काम नहीं किया गया था। जिससे मालगाड़ी पंजाब की तरफ दौड़ पड़ी। इस मामले में बरती गई लापरवाही के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *