---Advertisement---

गढ़वा: विधानसभा चुनाव को लेकर माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

On: November 1, 2024 1:34 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा: विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर गढ़वा के नए समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह उपायुक्त शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त , 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक,  81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक, 80-गढ़वा के निर्वाची पदाधिकारी-सह- अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की उपस्थिति में प्रशिक्षकों की टीम द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें कार्य -दायित्व एवं कर्तव्य पालन से लेकर मॉक पोल सहित मतदान की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। मॉक पोल से लेकर वास्तविक मतदान शुरू होने के दौरान ईवीएम के कंट्रोल यूनिट की सीलिंग पर पैनी नजर रखने के साथ-साथ दिनभर की सभी गतिविधियों को संबंधित प्रपत्रों में संधारित करने सहित अन्य प्रक्रियाओं पर ध्यान रखने की बातें बताई गई।

प्रशिक्षकों ने माइक्रो आब्जर्वर को बताया कि मॉक पोल का निरीक्षण करने के लिए माइक्रो आब्जर्वर को मतदान शुरू होने से कम- से- कम 90 मिनट पहले मतदान केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्हें  मतदान के दिन चुनाव संचालन से संबंधित कानून और नियमों से अवगत कराते हुए मतदाता सूची में अनुपस्थित, स्थानांतरित और डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार पीठासीन अधिकारियों द्वारा सावधानी पूर्वक की जा रही है या नहीं, इसकी पूरी तत्परता से जांच करें। साथ ही अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्र के मतदान दिवस की गतिविधियों के बारे में प्रेक्षकों को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा मतदान केंद्र पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं की भी जानकारी रखें। 80-गढ़वा के सामान्य प्रेक्षक सारांश मित्तर एवं 81-भवनाथपुर के सामान्य प्रेक्षक रितेन्द्र नारायण बसु राय चौधरी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका अहम होती है। आप लोगों के सहयोग से स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में स्थानीय प्रशासन को मदद मिलेगी। ऐसे में आप सभी तत्परता के साथ अपने कार्य दायित्वों के निर्वहन में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के माइक्रो आब्जर्वर को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए गढ़वा पूरी तरह से तैयार है। आपकी तत्परता से निष्पक्ष मतदान कराने में मदद मिलेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now