---Advertisement---

सरस्वती विद्या मंदिर में मॉक ड्रिल के ज़रिए छात्रों को दी गई अग्नि सुरक्षा की ट्रेनिंग

On: April 16, 2025 2:21 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल) के अवसर पर स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को एक सजीव एवं शिक्षाप्रद मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अग्निशमन सेवा के अनुभवी पदाधिकारी विमल सोरेन एवं जन्मेजय कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर वंदना सभा में विद्यार्थियों के समक्ष अग्नि से निपटने की वास्तविक तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। लकड़ी और पुआल, ज्वलनशील द्रवों (पेट्रोल, केरोसिन, एलपीजी) तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में लगने वाली आग पर किस प्रकार काबू पाया जाए — इसे विस्तारपूर्वक दर्शाया गया। दोनों अधिकारियों ने अग्निशमन यंत्रों की कार्यप्रणाली, प्राथमिक उपचार, तथा आपातकालीन स्थितियों में त्वरित निर्णय लेने की विधियों पर भी विद्यार्थियों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य संजीव कुमार सपरिवार उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक गरिमा प्रदान की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, अग्निशमन सेवा सप्ताह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन रक्षा की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रयास है। छात्रों को ऐसी शिक्षाएं देना समय की आवश्यकता है ताकि वे स्वयं के साथ समाज की भी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।

प्रतिक्रिया:

विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने इस आयोजन को अत्यंत सराहनीय बताया। कक्षा 10 की छात्रा अनुष्का ने कहा, हमने सिर्फ किताबों में पढ़ा था कि आग लगने पर क्या करना चाहिए, लेकिन आज प्रत्यक्ष रूप से देखा और सीखा कि कैसे शांत रहकर स्थिति को संभाला जाता है।

वहीं, शिक्षक आनंद कुमार ने कहा, इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल जागरूक बनाते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी पैदा करते हैं कि आपदा की स्थिति में वे स्वयं को और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत