---Advertisement---

मझिआंव: मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना व बीएलओ से संबंधित कार्यों को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

On: July 30, 2024 12:56 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): 30 जुलाई को प्रखंड सभागार में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी मझिआंव एवम अंचल अधिकारी द्वारा प्रखंड अंतर्गत बैंकों के सभी प्रतिनिधि आंगनबाड़ी सेविकाओं महिला पर्यवेक्षिका एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना तथा बीएलओ से संबंधित किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि अपने पोषक क्षेत्र में 25 से 49 वर्ष तक के महिलाओं का सर्वेक्षण कर उनसे इस योजना के लिए आवेदन प्राप्त करना है जिसमें एक रंगीन फोटो आधार कार्ड बैंक अकाउंट मतदाता पहचान पत्र एवं राशन कार्ड की छाया प्रति ली जानी है यह सरकारी / गैर सरकारी संगठनों में कार्य करने वाले आयकर दाताओं के संबंधियों को वंचित रखना है।

उन्हें यह भी बताया गया की सूची दो दिनों के अंदर तैयार हो जानी चाहिए ताकि 3 तारीख से संबंधित पंचायत भवन में ग्रामीण क्षेत्रों में तथा शहरी क्षेत्र में मतदान केदो पर आयोजित की जाने वाली ग्राम सभा /शिविरों में क्रमवार पंक्तिबढ़ करा कर पंजीकरण कराया जा सके। सभी बीएलओ सह आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देशित किया गया कि सभी शेष बची हुई नई शादी वाले महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है तथा मृत लोगों का नाम हटाना है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now