मझिआंव (गढ़वा): 30 जुलाई को प्रखंड सभागार में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी मझिआंव एवम अंचल अधिकारी द्वारा प्रखंड अंतर्गत बैंकों के सभी प्रतिनिधि आंगनबाड़ी सेविकाओं महिला पर्यवेक्षिका एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना तथा बीएलओ से संबंधित किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि अपने पोषक क्षेत्र में 25 से 49 वर्ष तक के महिलाओं का सर्वेक्षण कर उनसे इस योजना के लिए आवेदन प्राप्त करना है जिसमें एक रंगीन फोटो आधार कार्ड बैंक अकाउंट मतदाता पहचान पत्र एवं राशन कार्ड की छाया प्रति ली जानी है यह सरकारी / गैर सरकारी संगठनों में कार्य करने वाले आयकर दाताओं के संबंधियों को वंचित रखना है।
उन्हें यह भी बताया गया की सूची दो दिनों के अंदर तैयार हो जानी चाहिए ताकि 3 तारीख से संबंधित पंचायत भवन में ग्रामीण क्षेत्रों में तथा शहरी क्षेत्र में मतदान केदो पर आयोजित की जाने वाली ग्राम सभा /शिविरों में क्रमवार पंक्तिबढ़ करा कर पंजीकरण कराया जा सके। सभी बीएलओ सह आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देशित किया गया कि सभी शेष बची हुई नई शादी वाले महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है तथा मृत लोगों का नाम हटाना है।