सिल्ली: विधायक सुदेश महतो के पहल पर बुधवार को प्रखंड के कोचों पंचायत के माड़दु गांव में 25 केवीए एवं पिस्का पंचायत के जाराडीह गांव में 10 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक, कोचों मुखिया सोमवारी देवी, पिस्का मुखिया सोमरा मांझी, क्षेत्रीय प्रभारी लक्ष्मण महतो व शुशील ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। ज्ञात कि पिछले 15 दिनों से ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश थे। लोगों ने इसको लेकर विधायक से शिकायत की थी। ट्रांसफार्मर के लगने से ग्रामीणों ने विधायक, जन प्रतिनिधियों एवं आजसू पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारीयों का आभार जताया। इस मौके रामस्वरूप मंडल, धीरेन महतो, चुल्हा प्रमुख एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
विधायक के पहल पर ट्रांसफार्मर लगा












